![](https://telly.bharatkathan.com/wp-content/uploads/2024/02/NJNJ.webp)
दोस्तों स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप लोगों को काफी धमाकेदार ट्वीट देखने को मिलने वाला है जहां एक तरफ आप लोग देखेंगे कि अब श्रुति अपनी जीत पर हरी होती है और वह आखिरकार छोड़कर चली जाती है अनुज को और छोटी को वही आप लोग देखेंगे की अध्य देखकर के काफी परेशान हो जाती है कि श्रुति उसे छोड़ करके जा रही है वह उसे रोकने की काफी कोशिश करती है लेकिन वह नहीं रुकती है वह अंत में अपने साथ छोटी और अनुज का फोटो देखी है देख करके काफी भावुक हो जाती है और आखिरकार वह घर छोड़कर के चले ही जाती है इधर अनुज अपनी बेटी को समझता है कि मैं उसे रोकने की काफी कोशिश की उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी मैंने उसे सारी सच्चाई बता दिया था अपने पास्ट के बारे में और अपने फीलिंग के बारे में इसके बाद अधिया बोलती है कि आपने मुझसे वादा किया था कि अपशु को कुछ नहीं बताएंगे लेकिन फिर भी आपने बताया आपने यह गलत किया है लेकिन अनुज उसे समझाना है कि श्रुति को यह सच आज नहीं तो कल पता चल ही जाता और सच्चाई कभी छूटता नहीं है इसलिए मुझे अभी बताना अच्छा लगा और यदि बाद में श्रुति को या पता लगता तो उसे और भी ज्यादा दुख पहुंचता इसलिए मैंने उसे सब कुछ सच बता दिया इतना सुनने के बाद आध्या काफी गुस्से में आ जाती है और बोलती है कि आप लोग बड़े हो जो मन हो वह चाहे कर सकते हैं लेकिन आप लोगों से भी ज्यादा एक चीज में हम लोग बड़े होते हैं और वह जीत अब आप लोग मेरा जीत देखेंगे मेरी जिद अभी तक आप लोगों ने देखा नहीं है इतना कहकर कि अध्ययन वहां से चली जाती है और बोलती है मुझे तू इस घर में श्रुति चाहिए चाहे कैसे भी हो और पहले जैसा हमारा परिवार पूरा होना चाहिए इस घर का हर एक मेंबर हमारे साथ होना चाहिए और यहां पर केवल इस परिवार को पूरा करने के लिए श्रुति आ सकती है अनुपम नहीं अब देखना यह होगा आने वाले एपिसोड में की उधर टीटू डिंपी से बात करने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे बात नहीं करती है और वनराज अमेरिका जाने की कोशिश में लगा हुआ है इतना ही नहीं अनुपम अब अपनी बेटी को बचाने के लिए पहुंचने वाली है जब अनुज उसे फोन करके बताया कि छोटी मिसिंग है तो अनुपम अपनी बेटी को बचाते हुए नजर आएगी कुछ गुंडो से तो आने वाले एपिसोड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप लोग हमारे इस वेबसाइट के साथ लगातार जुड़े रहे