February 6, 2025

दोस्तों स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप लोगों को काफी धमाकेदार ट्वीट देखने को मिलने वाला है जहां एक तरफ आप लोग देखेंगे कि अब श्रुति अपनी जीत पर हरी होती है और वह आखिरकार छोड़कर चली जाती है अनुज को और छोटी को वही आप लोग देखेंगे की अध्य देखकर के काफी परेशान हो जाती है कि श्रुति उसे छोड़ करके जा रही है वह उसे रोकने की काफी कोशिश करती है लेकिन वह नहीं रुकती है वह अंत में अपने साथ छोटी और अनुज का फोटो देखी है देख करके काफी भावुक हो जाती है और आखिरकार वह घर छोड़कर के चले ही जाती है इधर अनुज अपनी बेटी को समझता है कि मैं उसे रोकने की काफी कोशिश की उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी मैंने उसे सारी सच्चाई बता दिया था अपने पास्ट के बारे में और अपने फीलिंग के बारे में इसके बाद अधिया बोलती है कि आपने मुझसे वादा किया था कि अपशु को कुछ नहीं बताएंगे लेकिन फिर भी आपने बताया आपने यह गलत किया है लेकिन अनुज उसे समझाना है कि श्रुति को यह सच आज नहीं तो कल पता चल ही जाता और सच्चाई कभी छूटता नहीं है इसलिए मुझे अभी बताना अच्छा लगा और यदि बाद में श्रुति को या पता लगता तो उसे और भी ज्यादा दुख पहुंचता इसलिए मैंने उसे सब कुछ सच बता दिया इतना सुनने के बाद आध्या काफी गुस्से में आ जाती है और बोलती है कि आप लोग बड़े हो जो मन हो वह चाहे कर सकते हैं लेकिन आप लोगों से भी ज्यादा एक चीज में हम लोग बड़े होते हैं और वह जीत अब आप लोग मेरा जीत देखेंगे मेरी जिद अभी तक आप लोगों ने देखा नहीं है इतना कहकर कि अध्ययन वहां से चली जाती है और बोलती है मुझे तू इस घर में श्रुति चाहिए चाहे कैसे भी हो और पहले जैसा हमारा परिवार पूरा होना चाहिए इस घर का हर एक मेंबर हमारे साथ होना चाहिए और यहां पर केवल इस परिवार को पूरा करने के लिए श्रुति आ सकती है अनुपम नहीं अब देखना यह होगा आने वाले एपिसोड में की उधर टीटू डिंपी से बात करने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे बात नहीं करती है और वनराज अमेरिका जाने की कोशिश में लगा हुआ है इतना ही नहीं अनुपम अब अपनी बेटी को बचाने के लिए पहुंचने वाली है जब अनुज उसे फोन करके बताया कि छोटी मिसिंग है तो अनुपम अपनी बेटी को बचाते हुए नजर आएगी कुछ गुंडो से तो आने वाले एपिसोड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप लोग हमारे इस वेबसाइट के साथ लगातार जुड़े रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *